Login

News In Details

-रिपोर्ट उज्ज्वल श्रीवास्तव

मुरादाबाद । थाना बिलारी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है । इनके कब्जे से पुलिस ने 1 मोटर साईकिल, 1 एलईडी टीवी, गहने बरामद किए है।।दोनों को जेल भेज दिया गया है । इस मामले का खुलासा एसएसपी हेमराज मीणा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया है।

पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त को वादी इन्तेफाक पुत्र वाहिद हुसैन निवासी ग्राम ईसापुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद ने अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर में घुसकर चोरी करने के संबंध में थाना बिलारी पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना बिलारी पर मुकदमा अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलारी के नेतृत्व में थाना बिलारी पर टीम गठित की गई । विवेचनात्मक कार्रवाई व साक्ष्य संकलन के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वकील उर्फ रिजवान की पहचान की गयी व अन्य दोनो अभियुक्तो की आस पास व मुखबिरो से पहचान कराने पर उक्त तीनो अभियुक्तगण वकील उर्फ रिजवान पुत्र असलम निवासी मौ0 चौधरी सराय निकट मुन्नी माता मन्दिर बालिमिकी मौहल्ले के पास थाना कोतवाली जनपद संभल, शहजाद पुत्र यामीन निवासी ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ हाल निवासी अगवानपुर निकट पीर मदारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड एवं शहनवाज पुत्र सलीम निवासी मजीदपुरा हापुड जनपद हापुड के नाम प्रकाश में आए । इसके पश्चात लगातार तीनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए टीम बनाकर प्रयास किया गया ।

इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चोरी के मामलों मे वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिलारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिलारी पुलिस द्वारा प्रकाश में आए चोरी करने के आरोपी वकील उर्फ रिजवान एवं शहजाद पुत्र यामीन को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक एल0ई0डी0 एल0जी0 कम्पनी, एक जोडी टोप्स पीली धातु, एक अंगुठी पीली धातु , एक जोडी पाजेब सफेद धातु तथा घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल तथा 5250 रूपये नगद बरामद किये गये ।
Writer:zninews(2024-01-31)
Type your comment here....
 

Related News